मंगतू टी. वी. का शौकीन है. वह टी.वी. की हर बात को सही मान लेता है. वह 'माँ कहती है कि कुछ नया करने से पहले कुछ मीठा खा लेना चाहिये' वाले एड के प्रभाव में था और उसे घर से बाहर निकलना पड़ा. बस स्टैण्ड पर एक खूबसूरत लड़की चाकलेट खा रही थी. उसे लगा कि विज्ञापन का आईडिया आज़मा लेना चाहिये. उसने लड़की से उसके चाकलेट का एक बाईट मांगा ही था कि उसकी शामत आ गयी. लड़की का ब्वायफ्रेण्ड वहीं खड़ा था, वह उसे मारने को दौड़ा. किसी तरह जान बचाकर आगे बढ़ा तो एक पुलिस वाले ने लड़की छेड़ने के आरोप में उसे दो डंडे मार दिया.
उसने सारा वाकया सुनाकर पूछा बताईए 'मेरी क्या गलती है?'
अब मैं क्या बताऊँ आप ही बताईए मंगतू की क्या गलती है?
7 comments:
बस बिचारा नहिं जानता था,विज्ञापन जो भी कहते है सच्चाई नहिं होती।
nice
लेकिन वह नया क्या करने वाला था ? यही तो नही जो उसने किया ।
बहुत गज़ब की धार है इस व्यंग्य में भाई जी !
आज लगभग हर घर में नए मंगतू पैदा हो रहे हैं, न्यूज़ पर अविश्वास करने का सवाल ही कहाँ पैदा होता है ??
मंगतू को लडकी के आस पास देख लेना चाहिए था न ...:):)
विज्ञापन पर विश्वास नही करना चाहिए......
भाई कोई ग़लती नही .... ये टी वी वाले भी न .....
Post a Comment