Wednesday, March 31, 2010

देखता हूँ कौन सही जवाब देता है !!

नीचे का चित्र ध्यान से देखें, और उस पर आधारित कतिपय बिलकुल आसान सवालों के जवाब दें

image

1. यह महाशय कौन सा आसन कर रहे हैं.

2. यह क्या सोच रहे हैं?

सही/श्रेष्ठ जवाब मिलने पर 1 अप्रैल 2010 को शानदार समारोह में जवाबदाता को ऊपर प्रदर्शित शावक पुरस्कार स्वरूप भेंट की जायेगी. एक से ज्यादा सही उत्तर मिलने पर ... उफ! मैं तो समझ नहीं पा रहा हूँ आप ही बतायें क्या करना चाहिये?

प्रतियोगिता का परिणाम : 1/4/2010 (रात्रि 12 बजे)

समारोह स्थल : उपरोक्त चित्र मे दर्शित स्थान

समारोह समय :  (रात्रि 12 बजे)

जो विवरण पढकर बिना उत्तर बताये खिसक लेगा उसके लिये भी पुरस्कार विचारणीय है.

15 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

१. शीर्षासन ,हल आसन ,सर्वांगासन ,शीतकारी और शीतली प्राणायाम

..वर्ज्रासन ,शशांक आसन ,पवन मुक्त आसन

,भुजंगासन ,सर्वांगासन ,शलभ आसन ,हलासन

,शलभासन ,नाडीशोधन ,प्राणायम ,धनुरासन ,

२. सोच रहे है कि अगली पोस्ट क्या डालू ब्लॉग पर ! :)

कैरियर्स वर्ल्ड said...

१. गधासन
२. गदहचढ़

कृष्ण मुरारी प्रसाद said...

१...यह चित्तासन है..
२...यह सोच रहे हैं कि कल यानि १ अप्रैल को मेरा जन्म दिन धूम-धाम से मनाया जाएगा....
मेरा जबाब सही है क्योंकि यह मैं ही हूँ.....और सही सोच रहा हूँ...
http://laddoospeaks.blogspot.com/

Razia said...

मुझे तो एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं पता
शायद सोच रहा हो कि जमीन पर लेटने के बाद कौन सा साबुन लगाकर नहाना चाहिये

Udan Tashtari said...

-टिटहरी आसन

-सोच रहे हैं कि जब टिटहरी अपने पैर पर आसमान थाम सकती है तो मैं क्यूँ नहीं.


-सब टिटहरी से प्रेरणा मिली है इसे..मैं समझ गया.

वीनस केसरी said...

१- रगड घसीटा आसान

२- आज का इंसान भी कितना महान है पैंट के ऊपर चड्ढी पहनने लगा है

Pramendra Pratap Singh said...

मूर्खदिवस: आसन

संजय भास्‍कर said...

भुजंगासन ,सर्वांगासन ,शलभ आसन ,हलासन

संजय भास्‍कर said...

april phool to nahi banaya ja raha verma ji.....

अजय कुमार झा said...

ये एक नए टाईप की कपाल भारती है जिसे अनुलोम विलोम के साथ रिमिक्स करके किया जा रहा है , इसका फ़ल बहुत ही ..फ़ल के जूस जैसा होता है

ये सोच रहे हैं कि यार सीधा रहता हूं तो व्रर्मा जी क्या पहेली पूछ सकेंगे ..आज उलटा हो लेता हूं ...इस बहाने लोग मेरे दर्शन तो करेंगे ..

अब लाईये ईनाम , गधे को वापस भेजिए ,..बडा सूना सूना सा लग रहा है ....मुझे

अजय कुमार झा

संजय भास्‍कर said...

ये एक नए टाईप की कपाल भारती है

Anamikaghatak said...

यह गर्धभ चतुष्पादासन है

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

ये महाश्य गदर्भासन कर रहे हैं और गहन विचार में मग्न हैं कि आने वाले चुनावों में कैसे भी करके बाबा रामदेव की पार्टी की टिकट पर चुनाव लडकर विधायक बनना है :-)
तो निकालिए हमारा ईनाम :-)

Randhir Singh Suman said...

nice

स्वप्न मञ्जूषा said...

इसे कहते हैं
चारों खाने चित्त आसन
और ये सोच रहे हैं....
देखा अभी न गिर जाते हम..!!
हाँ नहीं तो..!!

विश्व रेडक्रास दिवस

विश्व रेडक्रास दिवस
विश्व रेडक्रास दिवस पर कविता पाठ 7 मई 2010

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ
हिन्दी दिवस 2009

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

ब्लागोदय


CG Blog

एग्रीगेटर्स

ब्लागर परिवार

Blog parivaar