Thursday, December 16, 2010

पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी : मंगतू का गणित

मैं हमेशा स्कूटर में पेट्रोल 100 रूपये का डलवाता हूँ. अक्सर मेरे साथ मंगतू होता है और वह देखता रहता है. कल से पेट्रोल की कीमत में वृद्धि की खबर वह सुन रहा था और परेशान हो रहा था (हर आम आदमी की तरह).  आज भी वह मेरे साथ जा रहा था, रास्ते में स्कूटर में रिजर्व लग गया और अगले पेट्रोल पम्प पर मैं 100 रूपये का पेट्रोल डलवाया. मंगतू चुपचाप देखता रहा, पर घर आकर बोला :

"ये टी वी वाले और अखबार वाले झूठ कह रहे है."

मैनें पूछा "क्या झूठ कह रहें हैं अखबार और टी वी वाले?"

मगतू : अरे! यही कि पेट्रोल की कीमत में भारी बढोत्तरी हुई है.

मैं        : पर बढोत्तरी तो हुई है.

मंगतू : अगर बढोत्तरी हुई होती तो आपको पैसे ज्यादा देने होते, पर आपने इस बार भी तो 100 रूपये ही दिये हैं, फिर कीमत कहाँ बढ़ी ????


13 comments:

संगीता पुरी said...

मंगतू का कहना बिल्‍कुल सही है !!

ब्लॉ.ललित शर्मा said...


हा हा हा मंगतू को नाईस कहने का जी करता है।

एंजिल से मुलाकात

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

:) :) सही हिसाब

दिनेशराय द्विवेदी said...

मंगतू ने सही कहा। कीमत पेट्रोल की नहीं बढ़ती, बस स्कूटर थोड़ा कम चलने लगता है।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

आपकी पोस्ट की चर्चा कल (18-12-2010 ) शनिवार के चर्चा मंच पर भी है ...अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव दे कर मार्गदर्शन करें ...आभार .

http://charchamanch.uchcharan.com/

Razia said...

मगतू का गणित तो शानदार है

Udan Tashtari said...

हा हा!! बहुत सही.

Er. सत्यम शिवम said...

behad sundar......

DR.ASHOK KUMAR said...

मंगतु का गणित शानदार है और लाजबाव है आपका व्यंग्य। बहुत बहुत आभार जी।

आपका भी मेरे ब्लोग पर स्वागत है।

" कितनी बेज़ार है ये दुनियाँ..........गजल "

Kailash Sharma said...

बहुत सुन्दर..मंगतू का गणित बिलकुल सही है..

शरद कोकास said...

जब सौ रुपये देने पर पेट्रोल वाला पेट्रोल देने से मना कर देगा तब ही मंगतू को पता चलेगा ।

दीपक बाबा said...

अरे ये तो हमरी कहानी हुई...........

Admin said...

मंगतू जैसी मासूम सोच आजकल कहीं मिलती ही नहीं। वो 100 रुपये को ही कीमत मानकर चलता है, और उसी में उसकी अपनी दुनिया बसती है। उसकी ये बात सीधी लगती है, पर सच में बड़ी गहरी चुभ जाती है कि हम लोग बढ़ती कीमतों को कैसे समझते हैं और आम लोग कैसे।

विश्व रेडक्रास दिवस

विश्व रेडक्रास दिवस
विश्व रेडक्रास दिवस पर कविता पाठ 7 मई 2010

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ
हिन्दी दिवस 2009

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

ब्लागोदय


CG Blog

एग्रीगेटर्स

ब्लागर परिवार

Blog parivaar