Friday, April 23, 2010

बेजुबान हूँ कुछ कहूँगा तो लोग कहेंगे कि कहता है इसलिये चुप रहूँगा

बेजुबान हूँ

कुछ कहूँगा तो लोग कहेंगे कि कहता है

इसलिये चुप रहूँगा

image

 

एक अनुमान लगाईए आखिर ऐसा क्या लदा होगा कि इस बेजुबान को अधर में लटकना पड़ा ------------

15 comments:

दिलीप said...

samajh nahi aaya chitra pe hansu...ya aapke bhavon pe soch me padun...bahut sundar bhav...

संगीता पुरी said...

जो भी लदा हो .. झेलना तो बेजुबान को ही पडेगा !!

Mahfooz Ali said...

सारे ब्लौगर डब्बे में बंद हो कर .... देश बदर कर के जन्गल में भेजे जा रहे होंगे.... बहुत बवाल मचाये हुए हैं आजकल सब.... जानबूझ कर खच्चर गाडी में भेजे जा रहे होंगे....

ब्लॉ.ललित शर्मा said...

@महफ़ूज अली

बिलकुल सही पहचाना गुरु

M VERMA said...

@ Mahfooz Ali
@ Lalit jee
कब जा रहे थे आप लोग मुझे अकेला छोडकर

पी के शर्मा said...

बहुत खूब
रोचक भी और
विचारणीय भी

Kulwant Happy said...

शब्द तो बोलते ही हैं, यहाँ तो जनाब तस्वीर भी बोलती है। वो बेजुबान नहीं, बस हम बहरे हैं, जुबान तो खुद ने उसे दी है, लेकिन हमारे कानों को उसकी बोली समझ कहाँ आती है, हमें तो मानव बोली भी समझ में कम ही आती है।

संजय @ मो सम कौन... said...

वर्मा जी, गाड़ी में लदा है हम इंसानों का लोभ, निष्ठुरता, बर्बरता, हैवानियत।

Udan Tashtari said...

डब्बे में क्या है..फिर भी उसी की चिन्ता..बेचारा घोड़ा!!

Razia said...

पहले उसे नीचे उतारा जाये तब तो कुछ कहा जा सकता है

Jyoti said...

हमे लगता है स्वार्थ ओर लालच...........

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बेचारे कागज़ के बेजुबां डब्बे, इस गधे ने सब पलट दिए, कामचोर कहीं का !

अजित गुप्ता का कोना said...

महफूज की बात में दम है। वैसे मेरा मानना है कि घोड़े बिदकाने के लिए सारे क्‍या बस एक ही काफी है।

दीपक 'मशाल' said...

bejubaan ki peeda kab samjhenge log?

विवेक सिंह said...

ओह ! मन दुखी हो गया ।

विश्व रेडक्रास दिवस

विश्व रेडक्रास दिवस
विश्व रेडक्रास दिवस पर कविता पाठ 7 मई 2010

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ

हिन्दी दिवस : काव्य पाठ
हिन्दी दिवस 2009

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

राजस्थान पत्रिका में 'यूरेका'

हमारी वाणी

www.hamarivani.com

ब्लागोदय


CG Blog

एग्रीगेटर्स

ब्लागर परिवार

Blog parivaar